मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आरबीबीएम और एमपीएस साइंस कॉलेज में गुरुवार को परीक्षा देने पहुंची दो छात्रा का बैग और मोबाइल चोरी हो गया। आरबीबीएम कॉलेज में परीक्षा दे रही पोखरैरा निवासी रुखसाना खातून ने काजी मोहम्मदपुर थाने में तो साइंस कॉलेज में परीक्षा देने पहुंची ढोली की छात्रा रश्मि कुमारी ने सदर थाने में एफआईआर कराई है। रुखसाना ने पुलिस को बताया कि वह स्नातक की सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा दे रही है। परीक्षा हॉल में जाने से पहले उसने कैंपस में ही बैग रख दिया था। परीक्षा के बाद निकली तो बैग गायब चोरी हो गया था। बैग में मोबाइल, वर्ग दसवीं से इंटरमीडिएट का शैक्षणिक कागजात आदि थे। वहीं, ढोली की छात्रा ने बैग से मोबाइल गायब कर देने की शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...