जयपुर, अगस्त 14 -- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को पहले से ज्यादा सख्त कर दिया है। अब परीक्षार्थियों को एयरपोर्ट जैसी कड़ी जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि अगर किसी भी अभ्यर्थी पर संदेह हुआ, तो उसकी जांच इनर वियर तक की जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि अब पटवारी भर्ती परीक्षा समेत सभी आगामी परीक्षाओं में अभ्यर्थी कड़ा, कृपाण, पगड़ी और महिलाएं मंगलसूत्र पहन सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें तीन स्तर की जांच से गुजरना होगा। अगर जांच में कोई भी डिवाइस या संदिग्ध वस्तु मिलती है, तो अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र में पहुंचने पर सबसे पहले मेटल डिटेक्टर से चेकिंग होगी। अगर मेटल डिटेक्टर कुछ अलर्ट करता है, तो उस अभ्यर्थी क...