देवरिया, सितम्बर 8 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। पेट की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों की कमांडर जीप स्टेयरिंग लाक होने के कारण खड़ी आटो से भिड़ गई। जिससे आधा दर्जन अभ्यर्थी घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। तरकुलवा थाना क्षेत्र के कंचनपुर चौराहे पर रविवार की सुबह पेट की परीक्षा दिलाने ले जा रही परीक्षार्थियों से भरी एक कमांडर जीप अनियंत्रित होकर खड़े आटो से भिड़ गई। जिससे जीप में सवार कुशीनगर के कसया निवासी इरशाद अंसारी, रामकोला निवासी साक्षी, फाजिलनगर निवासी गीता सहित करीब आधा दर्जन परीक्षार्थी घायल हो गए। वहीं आटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों के चीख पुकार सुनकर लोग पहुंचे और घायलों को वाहनों से निकाल अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने बताया ...