गंगापार, दिसम्बर 26 -- चार दिन पहले राज्य विश्व विद्यालय की परीक्षा देने गयी युवती घर वापस नहीं लौटी। युवती के पिता के तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के कोसड़ाकला गांव निवासी हीरा मणि पटेल ने थाने में तहरीर दी कि उनकी बेटी 21 वर्षीय खुशबू 22 दिसम्बर को थाना क्षेत्र के भरारी द्वितीय ग्राम पंचायत के आशा देवी महाविद्यालय में स्नातक की परीक्षा देने घर से गयी, लेकिन अभी तक घर वापस नहीं लौटी। पांच दिन तक नात रिश्तेदारी और हर संभावित स्थानों पर तलाश करने पर भी उसका पता नहीं चला। तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...