औरैया, नवम्बर 12 -- कस्बे के अछल्दा रोड स्थित द्वारिका प्रसाद बालकराम महाविद्यालय में बुधवार को परीक्षा देने आए छात्रों के मोबाइल चोरी होने से अफरा-तफरी मच गई। बीएससी द्वितीय वर्ष के नौ छात्रों के मोबाइल उनकी बाइकों की डिग्गियों से गायब हो गए। किशनी रोड निवासी श्याम सिंह, कुलदीप कुमार, इंद्रेश राजपूत, गौरव यादव, विनीत कुमार, अंकित यादव, प्रिंस बाबू, मधुबन प्रताप और रोहित कुमार परीक्षा देने कॉलेज पहुंचे थे। परीक्षा से पहले सभी ने अपनी-अपनी बाइकों की डिग्गियों में मोबाइल रख दिए और पाली परीक्षा देने अंदर चले गए। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब छात्र वापस लौटे तो सभी की बाइकों की डिग्गियों के ताले टूटे मिले और मोबाइल गायब थे। घटना की जानकारी फैलते ही कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया। छात्रों ने तुरंत कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की।कोतवाल मुकेश...