औरैया, दिसम्बर 28 -- कुदरकोट थाना क्षेत्र के श्री गजादार सिंह यशोदा देवी स्मारक महाविद्यालय में परीक्षा देने गई छात्रा का मोबाइल चोरी हो गया। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कुदरकोट थाना क्षेत्र के गांव बाजर हार निवासी लवली यादव पुत्री रामवीर बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। रविवार को उसकी परीक्षा थी, जिसे देने वह श्री गजादार सिंह यशोदा देवी स्मारक महाविद्यालय पहुंची थी। छात्रा ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से पहले उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था और उसे उस कमरे की दराज में रख दिया, जहां कंप्यूटर लगा हुआ था। छात्रा के अनुसार जिस स्थान पर मोबाइल रखा गया था, वहां स्टाफ के अलावा किसी अन्य व्यक्ति का आना-जाना नहीं होता है। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब उसने मोबाइल तलाशा तो वह गायब मिला। काफी खोजबीन के बाद भी मोबाइल...