मुंगेर, अगस्त 6 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। स्नातक सेमेस्टर वन सत्र 2024-28 के रिजल्ट प्रकाशन में मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की भारी लापरवाही सामने आई है। परीक्षा में शामिल हुए कई परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के बावजूद अनुपस्थित कर दिया गया है। कई परीक्षार्थी को इंटरनल एवं कई परीक्षार्थी को एक्सटर्नल व प्रैक्टिकल परीक्षा में अनुपस्थित बताया गया है। वहीं स्नातक सत्र 2023-27 के बैकलॉग छात्र-छात्राओं को बैक पेपर की परीक्षा देने पर बैक पेपर में पास कर दिया गया है और अन्य पेपर में जिसमें पहले से वे पास थे उस परीक्षा में उन्हें अनुपस्थित एवं बैक कर दिया गया है। जिससे छात्र-छात्रा मानसिक रूप से परेशान हैं। ऐसे में इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं एवं महाविद्यालय के छात्र-छ...