चतरा, अक्टूबर 10 -- चतरा प्रतिनिधि हंटरगंज से परीक्षा देने चतरा आ रहे तीन छात्र-छात्राएं जोरी घाट के पास सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुइ जब बाइक को एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने जोरदार टक्कर मारते हुए भाग गया। इस बाईक पर तीन छात्र सवार थे। बताया जाता है कि तीनों सवार छात्र-छात्रा चतरा महिला महाविद्यालय में सेमेस्टर-5 की परीक्षा देने हंटरगंज से आ रहे थे। घायल छात्रों की पहचान नेहा कुमारी (20 वर्ष), सुमित कुमार (17 वर्ष) और आलोक कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके से गुजर रहे सदर अस्पताल के गार्ड विनोद कुमार पासवान ने घायलों को सड़क पर तड़पते देखा। उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए तीनों छात्रों को अपनी गाड़ी से तुरंत सदर अस्पताल चतरा पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि तीनों की ...