मेरठ, अक्टूबर 29 -- रेलवे रोड स्थित मलियाना फ्लाईओवर के नीचे मंगलवार सुबह सड़क हादसे में बागपत निवासी एक छात्रा की मौत हो गई। हादसे में छात्रा के पिता और बड़ी बहन भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों छात्राएं अपने पिता के साथ बाइक पर परीक्षा देने मेरठ आ रही थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक छात्रा की बहन और पिता की हालत गंभीर बनी है। बागपत के शुगर मिल क्षेत्र की रहने वाली दो छात्राएं निक्की और सोनाली मंगलवार सुबह अपने पिता सुरेंद्र सिंघल के साथ बाइक से मेरठ परीक्षा देने आ रही थी। रेलवे रोड स्थित मलियाना फ्लाईओवर के नीचे पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिर पड़े और बाइक कई मीटर तक घिसटती चली गई। टक्कर के बाद भी चालक बाइक सवारों को रौंदते हुए फरार हो गया। स्थानीय ल...