वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 5 -- वाराणसी की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि सरदारनगर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ईश्वर जयसवाल ने गोरखपुर में उसके साथ छेड़खानी की और निर्वस्त्र करने का प्रयास किया। पीड़िता ने यह घटना कैंट थाना में तहरीर देकर रिपोर्ट की है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला ने बताया कि वह और उसके परिजन डीएलएड परीक्षा के लिए गोरखपुर आए हुए थे। 27-29 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित परीक्षा के दौरान 28 अक्टूबर की शाम को रूम में अकेले होने के दौरान आरोपित पूर्व ब्लॉक प्रमुख उनसे मिलने आए। महिला के अनुसार, आरोपित ने कमरे का ताला अंदर से लगा दिया तथा आपत्तिजनक बातें कीं। विरोध करने पर आरोपित ने पिस्तौल निकालने की धमकी दी और प्रार्थिनी के कपड़े उतरवाने की कोशिश की, जिससे वह भयभीत हो गईं। घटना के कथित होते ही महिला ने अपने परिजनों को मै...