लखनऊ, जून 10 -- लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर में रेलवे की परीक्षा देने आई महिला की स्कूटी की डिग्गी से तीन लाख के जेवर मोबाइल चोरी हो गए। यह आरोप लगा पीड़िता ने कृष्णानगर कोतवाली में तहरीर दी है। सुशांत गोल्फ सिटी के पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेन्ट निवासी प्रियंका शुक्ला के मुताबिक सोमवार को रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा एनटीपीसी स्नातक स्तर की परीक्षा थी। वह कृष्णानगर स्थित विद्या प्लाजा में पवन ऑनलाईन सॉल्युशन सेंटर पर परीक्षा देने गई थी। प्रवेश के समय तलाशी के दौरान कर्मचारी ने उनसे चेन, कंगन, अंगूठी व मोबाइल गाड़ी में रख कर आने को कहा। इसपर उन्होंन करीब तीन लाख रुपए कीमत के जेवर व मोबाइल स्कूटी की डिग्गी में निकाल कर रख दिए। स्कूटी की चाभी वहां मौजूद कर्मचारी ने उनसे ले ली। परीक्षा देने के बाद उन्होंने चाभी लेकर डिग्गी खोली तो उसमें रखे जेवर ...