संभल, दिसम्बर 14 -- शहर के मोहल्ला चौधरी सराय स्थित एक कॉलेज में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब परीक्षा देने पहुंची एक छात्रा ने अपने प्रेमी को भी वहीं बुला लिया। छात्रा प्रेम विवाह करना चाहती थी, लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। वजह यह बताई गई कि छात्रा की दो बड़ी बहनों की शादी अभी होना बाकी है। कॉलेज में प्रेमी के पहुंचने की सूचना जब परिजनों को मिली तो वे भी मौके पर आ गए। काफी समझाने के बाद भी छात्रा नहीं मानी, जिसके बाद परिजनों ने यूपी 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा व उसके परिजनों को चौधरी सराय पुलिस चौकी ले आई। इसी दौरान प्रेमी युवक मौका पाकर वहां से निकल गया। पुलिस चौकी पर परिजनों और पुलिसकर्मियों ने छात्रा को शांतिपूर्वक समझाया। परिजनों ने भरोसा दिलाया कि वे छात्रा की शादी उसकी पसंद से ही करेंगे, लेकिन पहले...