बेगुसराय, जनवरी 29 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। परीक्षा हॉल में ही छात्रा के बेहोश होने पर कुछ देर अफरातफरी का माहौल रहा। बाद में प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा परीक्षा देने में सक्ष्म हुई। मामला आरबीएस कॉलेज तेयाय का है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर की प्रथम पाली में खगड़िया से परीक्षा देने आई छात्रा सोनी कुमारी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। स्थानीय छात्रों व शिक्षकों द्वारा उसे धूप में बैठाकर उपचार किया गया। लगभग एक घंटे मशक्कत के बाद उसे होश आया। बताया जाता है कि भीषण ठंड में वह बाइक से परीक्षा देने पहुंची थी। इससे उसे ठंड लगने से वह बेहोश हो गई। होश में आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...