प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 28 -- उदयपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बोझी लखापुर निवासी बसंतलाल यादव का 40 वर्षीय सदाशिव यादव रविवार को घोरवारा जगतपुर जनपद रायबरेली आरओ की परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहा था। पिछवाड़ा बाजार पहुंचा कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टक्टर हो गई। टक्कर में गंभीर चोट लगने से बाइक सवार परीक्षार्थी अचेत हो गया l यह देखते ही बाजार के लोग पहुंचे और एंबुलेंस से सलोन सीएचसी भेजा। सीएचसी में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर परिजन पहुंचे तो चीत्कार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाइयों में छोटा था l मामले में परिजनों की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...