मेरठ, मार्च 8 -- जानीखुर्द। बागपत रोड स्थित कॉलेज से परीक्षा देकर घर लौट रहे बाइक सवार दो छात्रों को जेसीबी ने चपेट में ले लिया। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र की मौत का पता लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। गंगानगर निवासी पवन कुमार का 16 वर्षीय पुत्र यश व इंदिरा चौक थाना सिविल लाइन निवासी तुषार पुत्र संजय की हाईस्कूल की परीक्षा चल रही है। दोनों छात्र एनएएस कॉलेज के छात्र हैं। इनका परीक्षा केंद्र पांचली गांव स्थित कॉलेज में था। यश और तुषार की शुक्रवार को पांचली स्थित गुरुकुल सर्वोदय इंटर कॉलेज में पहली पारी में अंग्रेजी की परीक्षा थी। यश और तुषार दोनों परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहे थे। दोनों ही जैसे ही बागपत बाईपास स्थित पेपर मिल के सामने पहुंचे तो सामने से आई जेसीबी ने बाइक में जोरदार ...