महोबा, नवम्बर 17 -- बस को ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक का संतुलन बिगड़ गया सामने से आ रही बाइक से बचने में बाइक बस से भिड़ गई। दुर्घटना में बाइक में सवार दो छात्र घायल हो गए। घायल छात्रों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से हालत नाजुक होने पर एक को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। शहर के फतेहपुर बजरिया निवासी 17 वर्षीय विकास अपने साथी 17 वर्षीय सोनू के साथ बाइक से संत जोसेफ स्कूल परीक्षा देकर लौट रहे थे। चरखारी रोड में बजरिया मोड के पास तेज गति से जा रही बाइक ने बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया। संतुलन बिगड़ गया और बाइक बस से भिड़ गई। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और सूचना पुलिस को दी गई। घायल छात्रों को राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पहुंची पुलिस ने छात्रों से पूरे घट...