लखनऊ, मार्च 8 -- बीकेटी में चंद्रिका देवी रोड पर शुक्रवार को पिकअप को ओवरटेक करते समय छात्रों की बाइक सामने से आ रही कार से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे छात्र की मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार तीन छात्र घायल हो गए। हादसे के समय एक ही बाइक से चारों छात्र हाईस्कूल की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। बाइक चला रहे छात्र ने हेलमेट भी नहीं लगाया था। हादसे के बाद भाग रहे पिकपक ड्राइवर को बीकेटी पुलिस ने पकड़ लिया है। वहीं, कार ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला। एक बाइक पर चार लोग थे सवार बीकेटी बीरमपुर निवासी अनमोल (22) बीकेटी इंटर कॉलेज से 10वीं की पढ़ाई कर रहा था। बोर्ड परीक्षा का सेंटर कठवारा गांव स्थित यूबीएस कॉन्वेंट इंटर कॉलेज में था। शुक्रवार को बीरमपुर निवासी अनुज कुमार (16), मदारीपुर के महेंद्र कुमार (17) और सीतापुर रामपुर कला के आदर्श (16) के साथ...