गिरडीह, सितम्बर 20 -- डुमरी। निमियाघाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के समीप गुरुवार रात ग्रामीणों ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुराचार करने का प्रयास करते एक युवक व तलवार लेकर भीड़ से छुड़ाने आये उसके दो साथियों में से एक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं एक युवक मौके पर से फरार हो गया। इस संबंध में नाबालिग की लिखित शिकायत पर तीन युवक को नामजद आरोपी बनाते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं ग्रामीणों द्वारा पकड़कर सौंपे गए दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। थाना में दिए गए आवेदन में नाबालिग ने कहा है कि मैं 18 सितंबर को परीक्षा देने धनबाद गयी थी। परीक्षा देकर मैं पारसनाथ स्टेशन में शाम लगभग 5 बजे उतरी। स्टेशन से मैं इसरी बाजार चौक पैदल पहुंची। इसी दौरान लक्ष्मणटुण्डा निवासी नौशाद अंसारी मुझे देखा और कहा क...