मुजफ्फरपुर, मार्च 20 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव में परीक्षा देकर लौट रही छात्रा के साथ गुरुवार को कुछ लड़कों ने छेड़खानी की। विरोध करने पर सिर फोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों के साथ भी मारपीट की गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है। मामले को लेकर छात्रा के पिता ने थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री आठवीं की परीक्षा देने गई थी। घर लौटने के दौरान रास्ते में दो लड़कों ने घेरकर छेड़खानी की। विरोध करने पर मारपीट कर सिर फोड़ दिया। सूचना पर घर की महिलाएं गईं तो लड़कों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सभी की पिटाई कर दी। थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्...