गोरखपुर, दिसम्बर 20 -- हरपुर-बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में परीक्षा देकर घर लौट रहीं तीन छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के एक गांव की तीन छात्राएं रोजाना महाविद्यालय में पढ़ने जाती हैं। 20 दिसंबर को वे परीक्षा देकर अपने भाई के साथ बाइक से घर लौट रही थीं। सुबह करीब 11 बजे रास्ते में एक युवक ने उन्हें घेर लिया, अभद्र टिप्पणियां कीं और बाइक में जानबूझकर टक्कर मार दी। इससे छात्राएं सड़क पर गिर गईं और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद छात्राओं ने हरपुर बुदहट थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आलोक पुत्र अज्ञात, निवासी ग्राम सभा रामपुर टोला भैंसहिया के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्य...