प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परीक्षा देकर लौट रहे एक छात्र को लाठी-डंडे व लोहे की राड से हमला कर जख्मी कर दिया गया। घायल छात्र की तहरीरर पर कर्नलगंज थाना पुलिस ने शिवम कुमार यादव व अमित पांडेय और 15 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। झारखंड के गढ़वा भवनाथपुर मकरी निवासी सुमित कुमार यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सर सुंदरलाल छात्रावास में रहकर इविवि में पढ़ाई करता है। आरोप है कि वह यूनियन गेट से अपना पेपर देकर निकल रहा था। इसी बीच आरोपियों ने लाठी-डंडा व लोहे की रॉड लेकर आए और बिना कारण के ही हमला बोल दिया। लोहे की रॉड से सिर फट गया। कर्नलगंज थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...