प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 12 -- जामताली/उड़ैयाडीह, हिंसं। बीरापुर इंटर कॉलेज से बुधवार को परीक्षा देने उड़ैयाडीह आए 12वीं के छात्र पर बाइक सवार सवार दो युवकों ने जामताली पुल के पास हमला कर दिया। गले पर चाकू मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर आरोपी भाग निकले। छात्र को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर किया गया है। फतनपुर थाना क्षेत्र के बीरापुर गांव निवासी बीडीसी सदस्य दिनेश कुमार यादव का 18 वर्षीय पुत्र अरविंद यादव बीरापुर इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र है। वह बुधवार को परीक्षा देने उड़ैयाडीह स्थित इंटर कॉलेज आया था। शाम को परीक्षा देकर अरविंद अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक से घर आ रहा था। रानीगंज रोड पर पट्टी थाना क्षेत्र के पूरेधना पुलिस चौकी के आगे सई नदी पुल के पास एक बाइक से आए दो युवकों ने अरविंद को रोक लिया। अरविंद जब तक कुछ ...