नई दिल्ली, जुलाई 14 -- देश भर के हजारों ओपन स्कूलिंग विद्यार्थियों की परीक्षा की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शानदार पहल की है। बोर्ड ने अपने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों से अपील की है कि वे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) के आगामी सार्वजनिक इम्तिहानों में पूरी तरह से सहयोग करें। CBSE ने एक सर्कुलर जारी करते हुए स्कूल प्रिंसिपलों और संस्थान प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे NIOS को परीक्षा केंद्र, इन्फ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराएं। एनआईओएस हर साल दो बार- दसवीं, बारहवीं और विभिन्न वोकेशनल कोर्सेज के लिए परीक्षा आयोजित करता है। इस बार अक्टूबर-नवंबर 2025 में ये इम्तिहान होने जा रहे हैं। चूंकि ओपन स्कूलिंग के जरिए देश के दूर-दराज और कमजोर तबकों तक शिक्षा पहुंच रही है, ऐसे में विश्वसनीय परीक्षा केंद्रों की म...