वाराणसी, दिसम्बर 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा में छात्रों को विषय संबंधी दिक्कतों, तनाव और समय प्रबंधन से निपटने में मदद देने के लिए हेल्पडेस्क का गठन किया गया है। यह हेल्पडेस्क 19 जनवरी 2026 से अगले 62 दिनों तक कार्य करेगी। डीआईओएस भोलेंद्र प्रताप सिंह की ओर से सोमवार को संबंधित आदेश जारी किए गए। सत्र 2025-26 की परीक्षाएं 19 फरवरी से 12 मार्च तक प्रस्तावित हैं। परीक्षा से पहले छात्रों को विषयों से जुड़ी समस्याएं, रिवीजन की चिंता, परीक्षा का भय और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से हेल्पडेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। हेल्पडेस्क एलटी कॉलेज परिसर स्थित मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र में संचालित होगी। डीआईओएस के अनुसार सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन अलग-अलग व...