औरैया, जनवरी 20 -- औरैया, संवाददाता। 18 फरवरी से प्रस्तावित यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आने के कारण पिछले वर्ष की तुलना में कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी में भी कटौती की गई है। विभाग के अनुसार जिले में परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए छह सचल दलों की नियुक्ति की गई है, जो परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बार जिले में कुल 71 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा को संचालित कराने के लिए 2,193 कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जाएगी, जिसकी सूची जल्द ही जारी की जाएगी। पिछली बार यानी 2024-25 सत्र की बोर्ड परीक्षा में 2,256 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। विभाग का कहना है कि इस वर्ष परीक्ष...