हाथरस, नवम्बर 12 -- हाथरस, संवाददाता। माध्यमिक और सीबीएसई बोर्ड ने आगामी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है। परीक्षा तिथियों की घोषणा हो जाने के बाद अब दोनों ही बोर्ड के छात्र छात्राएं अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। जनपद में करीब 360 से अधिक माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालय संचालित है। जिसमें राजकीय,अशासकीय सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालय संचालित हैं। तो वहीं सीबीएसई बोर्ड के करीब 43 विद्यालय जनपद में संचालित हैं। दोनों ही बोर्ड समय पर अपनी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को कराए जाने के लिए तैयारी समय रहते शुरू कर देते हैं। पिछले दिनों सीबीएसई बोर्ड ने अपनी परीक्षा तिथि घोषित कर दी। सीबीएसई के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। दोनों ही बोर्ड की परीक्षा तिथि घोष...