गाज़ियाबाद, दिसम्बर 15 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले में सोमवार को कक्षा नौ के छात्रों में सीखने के स्तर का आकलन करने के लिए 'मिड लाइन असेसमेंट' परीक्षा का आयोजन किया गया। 16 राजकीय इंटर कॉलेजों और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में परीक्षा हुई, जहां नौवीं के कुल 1710 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सोमवार सुबह 10:00 से 11:30 हुई डेढ़ घंटे की परीक्षा में कुल 60 प्रश्न पूछे गए। इसमें हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विषय पर आधारित 15-15 प्रश्न शामिल रहे। परीक्षा ओएमआर शीट पर हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन कक्षा नौ के छात्रों की दक्षता और सीखने के स्तर की जांच के लिए किया गया है। परीक्षा के जरिए छात्रों के शैक्षिक स्तर का पता चल सकेगा। इसके आधार पर कमजोर बच्चों की पहचान करके उन्हें अतिरिक्त समय द...