बिहारशरीफ, अगस्त 13 -- आजादी के मतवाले : 01 परीक्षा छोड़ अस्थावां डाकघर में लगा दी आग, थाने में फहराया था तिरंगा अजादी के जंग में 9 माह तक जेल में रहे बंद मोहद्दीपुर गांव में अग्रेज के खिलाफ लोगों को किया था गोलबंद रणबांकुरे गांव में छुपकर बनाते थे आगे की रणनीति फोटो : आजादी बिंद : आजादी के मतवाले ब्रह्मदेव प्रसाद। (फाइल फोटो) बिन्द, निज संवाददाता/चंद्रभूषण पांडेय। प्रखंड का महद्दीपुर गांव आज भी लोगों के जेहन में एक अलग पहचान रखता है। यह गांव सेनानियों की पसंदीदा जगह थी। क्योंकि, यहीं से ये रणबांकुरे अपने आंदोलन की आगे की रूपरेखा तय करते थे। उस समय इस गांव तक पहुंचने के लिए अंग्रेजों के पास उचित साधन नहीं था। ग्रामीणों के सहयोग से रणबांकुरे गांव में आसानी से छुप जाते थे। दूरदराज व अनहोनी की आशंका से अंग्रेज यहां तक नहीं पहुंच पाते थे। वर्ष...