गोरखपुर, फरवरी 27 -- फोटो - परीक्षा केंद्र पर छोड़ के आए थे पिता, आरोपितों ने गेट के पास से अपहरण किया - गोला पुलिस ने तीन आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया, जेल भेजे गए गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोला इलाके के भूपगढ़ स्थित किसान इंटर कॉलेज के बाहर से छात्र का अपहरण कर मारने पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पुराने विवाद में परीक्षा छुड़ाने के लिए आरोपितों ने वारदात की थी। केस दर्ज कर पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को पुलिस ने तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान गोला के बाड़ेपार निवासी कृष्णा यादव, रामभुवाल निषाद व रामेश्वर निषाद के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, आरोपितों पर गोला के जानीपुर निवासी जान मोहम्मद ने केस दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस...