उन्नाव, दिसम्बर 13 -- उन्नाव। नवोदय की परीक्षा शनिवार को जाम का कारण बनी। सुबह से शाम तक अलग अलग समय पर जाम के हालात बने रहे। सबसे ज्यादा समस्या पेपर छूटने के बाद हुई। नगर में शनिवार को जनपद से हजारों अभ्यर्थी नवोदय की परीक्षा देने के लिए आए थे। परीक्षा पाली में संपन्न हुई। अभ्यर्थियों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो इसके मद्देनजर नगर के सभी चौराहों पर यातायात पुलिस सुबह से ही तैनात हो गई थी, पर लापरवाही जाम का कारण बनी। डीएसएन कॉलेज के पास यातायात ऐसा बेपटरी नजर आया कि यहां रहने वाले लोग भी कार के बजाय बाइक से निकले। गायत्री मंदिर से एनसीसी तक लोगों ने अपने वाहन सड़क पर ही पार्क कर दिए। इससे आने जाने में असुविधा हुई। स्कूल वाहन भी फंसे। इधर, पेपर छूटा तो गांधी नगर से बड़े चौराहा तक वाहनो की लंबी कतारें नजर आई। यहां भी जाम जैसे हालात कई बा...