हाथरस, सितम्बर 7 -- परीक्षा छूटते ही जाम,लोगों को झेलनी पड़ी दिक्कते -(A) शनिवार को आयोजित हुई दो पालियों में प्रारंभिक अर्हता की परीक्षा परीक्षा के बाद मथुरा-बरेली व आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर जाम प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के चलते शनिवार को आगरा-अलीगढ़ व मथुरा-बरेली राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। परीक्षा छूटने के बाद तो दोनों राजमार्गों पर हालात काफी खराब हो गए। यातायात व सिविल पुलिस को आवागमन को सुचारू कराने में मशक्कत करनी पड़ी। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 17 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में आयोजित कराई गई। परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत न हो,इसके लिए सड़क किनारे वाले परीक्षा केंद्रों को प्राथमिकता दी गई। परीक्षा छूट जाने के बाद मथुरा-बरेली व आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर वाहनों की लंबी लंबी कतारे लग गई। आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशान...