लोहरदगा, मई 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित 11वीं की परीक्षाएं संपन्न हुई। आखिरी दिन इलेक्टिव लैंग्वेज की परीक्षा हुई। परीक्षा खत्म होने के बाद जोश में होश खोते हुए एमएलए महिला कॉलेज में परीक्षार्थियों ने जमकर उत्पात मचाया। परिसर से निकलने के पहले खिड़कियों के शीशे और लैब के उपस्कर तोड़ दिए। अन्य उपकरणों को भी नुकसान पहुंचाया। गुटखा और पान खाकर जहां-तहां गंदगी फैला दी। प्रश्न पत्र फाड़कर परीक्षा हॉल में बिखेर दिए। यहां इंटर कॉलेज किस्को के परीक्षार्थियों का भी केंद्र था। कॉलेज प्रबंधन की ओर से इंटर कॉलेज किस्को प्रशासन से इसकी शिकायत की गई है। महिला कॉलेज से प्रिंसिपल स्नेह कुमार ने कहा कि परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षार्थियों द्वारा हुड़दंग मचाना और तोड़-फोड...