हाथरस, जुलाई 14 -- राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के लिए मांगे जायेंगे आवेदन माध्यमिक और बेसिक स्कूलों में कक्षा आठ में पढ़ने वाले ऐसे विद्यार्थी जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय साढ़े तीन लाख हो। ऐसे विद्यार्थियों से राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति योजना परीक्षा के लिए आवेदन मांगे जायेंगे। इसके लिए शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए जा चुके है। वर्ष 2008 से भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, नई दिल्ली द्वारा राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त अथवा स्थानीय निकाय के विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए योजना संचालित है। कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के ऐसे अभिभावक जिनकी निर्बल आय वर्ग साढ़े तीन लाख से अधिक न हो। ऐसे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान कर अग्रिम क...