टिहरी, जून 27 -- उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2025, जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में आगामी 29 जून को दो परीक्षा केन्द्रों में क्रमशः राजकीय प्रताप इंटर कालेज बौराड़ी नई टिहरी तथा सेंट एन्थानी पब्लिक स्कूल ढुंगीधार नई टिहरी में आयोजित की जानी प्रस्तावित है। जिसको लेकर डीएम नितिका खंडेलवाल के निर्देशन में एसडीएम संदीप कुमार ने परीक्षा केंद्र की 200 की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 अन्तर्गत निषेधज्ञा लागू करने के आदेश निर्गत किये गये हैं। बताया कि कि आदेश का उल्लघंन भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत दण्डनीय है। यह आदेश आगामी 28 जून की सायं 8 बजे से 29 जून को परीक्षा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...