साहिबगंज, फरवरी 22 -- साहिबगंज। झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से आयोजित मैट्रिक व इंटर परीक्षा को लेकर साहिबगंज कॉलेज में सभी कक्षाएं अगले कुछ दिनों तक सुबह के सत्र यानी मॉर्निंग होगी। यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसआरआई रिवजी ने दी है। उन्होंने बताया कि यूजी व पीजी के सभी क्लास सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े नौ बजे तक चलेगी। विद्यार्थियों की हित को देखते हुए सभी क्लास मॉर्निंग कर दी गई है। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को ड्रेस में कॉलेज आने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...