भदोही, दिसम्बर 2 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को समाजशास्त्र विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 15 दिवसीय परीक्षा अभिमुखीकरण कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जिसमें मॉक टेस्ट, सिलेबस के रिवीजन एवं परीक्षा सम्बंधित सवाधानियों पर चर्चा होगी। प्राचार्य डा. माया ने कहा कि परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तिथिवार आयोजन किया जा रहा है। छात्रों को आगामी परीक्षा को ध्यान रखते हुए समय-सारणी के अनुसार तैयारी करनी चाहिए। लेखन पर अधिक कार्य करना चाहिए। प्रथम चरण के अंतर्गत बीए पंचम सेमेस्टर (समाजशास्त्र) की परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें में 130 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं। परीक्षा में घबराहट और...