संभल, फरवरी 23 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और नकलविहीन कराने के लिए शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार ने बताया कि 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक जनपद के 77 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें कुल 51,420 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:00 से 5:15 बजे तक होगी। डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि परीक्षा के लिए जनपद को 3 जोन और 14 सेक्टर में विभाजित किया गया है। जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों पर 6 फ्लाइंग स्क्...