हाजीपुर, फरवरी 8 -- सोनपुर। संवाद सूत्रसुरक्षा की चाक-चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था के बीच इंटर परीक्षा के सातवें दिन गुरूवार को अनुमंडल प्रशासन के कड़ा रूख अख्तियार करने के कारण एक भी परीक्षार्थी और अभिभावक कदाचार करने अथवा कराने में संलिप्त नहीं पाए गए। वही दूसरी पाली में सात परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही सातवें दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। परीक्षा के दौरान एसडीओ कुमार निशांत विवेक, एसडीपीओ नवल कुमार, डीसीएलआर सुनंदा कुमारी, थानाध्यक्ष राजनंदन समेत अनेक पदाधिकारी सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। एसडीओ ने बताया कि परीक्षा के सातवें दिन एक भी परीक्षार्थी कदाचार करने में संलिप्त नहीं पाए गए। उन्होंने यह भी बताया कि शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही ...