प्रयागराज, जुलाई 29 -- प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 910 पदों पर भर्ती के लिए 16 और 17 अप्रैल को आयोजित लिखित परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन सवा तीन महीने बाद भी शुरू नहीं हो सका है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की 24 जुलाई को आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि मूल्यांकन संबंधी कार्य 28 जुलाई से शुरू किया जाएगा। हालांकि आयोग में सोमवार को मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं हो सका है। जानकारों की मानें तो ओएमआर शीट जांचने के लिए स्कैनर वगैरह तो सोमवार को पहुंच गया और अन्य तैयारियां भी कर ली गई। हालांकि अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय और सचिव मनोज कुमार के उपस्थित नहीं रहने के कारण मूल्यांकन शुरू नहीं हो सका। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में मूल्यांकन शुरू...