बिजनौर, जनवरी 22 -- गुरु तेगबहादुर पब्लिक स्कूल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलंपियाड परीक्षा के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। बुधवार को विद्यालय में परीक्षा समन्वयक दीपक कुमार एवं परीक्षा नियंत्रक अंशुल गोयल के मार्गनिर्देशन में परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें विद्यालय के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 13 स्वर्ण, 10 रजत और 7 कांस्य पदक जीतकर विद्यार्थियों के विद्यालय का मान बढ़ाया। कक्षा एक से रिहान, अभिराज ने स्वर्ण, अरहान, अलफैज़, कनिष्क ने रजत, कुंज ने कांस्य जीता। कक्षा दो से मयंक ने स्वर्ण, वैभव ने रजत, अक्ष, विधान, अंगद, कृष्ण ने कांस्य जीता। कक्षा तीन से विराज ने स्वर्ण जीता। कक्षा चार से स्वस्ति ने स्वर्ण जीता। कक्षा पांच से राधिका ने स्वर्ण जीता। कक्षा छह से अभिनव कृष्ण ने स्व...