बस्ती, जुलाई 26 -- बस्ती। उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को लोक सेवा आयोग की 27 जुलाई को होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए बसों की व्यवस्था करने के लिए प्रधान प्रबंधक संचालन अनिल कुमार ने निर्देशित किया है। क्षेत्रीय प्रबंधक को जारी पत्र में कहा गया है कि लोक सेवा आयोग, प्रयागराज की ओर से समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर 27 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर कर्मचारियों/ परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए परीक्षा के एक दिन पूर्व से परिवहन की आवश्यक एवं समुचित व्यवस्था की जानी है। बसों को समयानुसार नियमित संचालित किए जाने एवं चालक/ परिचालक के साथ पर्यवेक्षक को परीक्षार्थियों के साथ सहयोग के लिए भी निर्देशित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...