चक्रधरपुर, नवम्बर 25 -- चीफ लोको इंस्पेक्टर के लिए 25 से 27 नवंबर तक आयोजित होने वाले परीक्षा के लिए रेलवे इंग्लिश मिडियम स्कूल में तैयारी पूरी कर ली गई है। पिछले शुक्रवार को सीएलआई की परीक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा, कमरों एवं सुरक्षा का जायजा प्रभारी वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी रांची रेल मंडल के राजा ने किया था। चुंकि चक्रधरपुर के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी डा. ऋषभ सिन्हा अपरिहार्य कारणों से छूट्टी में चले गए हैं जिसके पलस्वरुप का रांची रेल मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राजा चक्रधरपुर रेल मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहें हैं। परीक्षा को लेकर रेलवे इंग्लिश मिडिल स्कूल में छूट्टी की घोषणा की गई है। परीक्षा के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ के जवान तैनात किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...