मऊ, अक्टूबर 11 -- मुहम्मदाबाद गोहना। पीसीएस-प्री की होने वाली परीक्षा को लेकर शुक्रवार को उप जिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी ने स्थानीय कस्बे में स्थित बने तीन परीक्षा केंद्रों का मौके पर जाकर जायजा लिया। एसडीएम ने नेशनल इंटर कॉलेज, टाउन इंटर कॉलेज एवं संतणीनाथ राजकीय पीजी कॉलेज में विद्युत, पेयजल एवं सुरक्षा आदि बिंदुओं के बाबत जानकारी ली। एसडीएम ने सबसे पहले नेशनल इंटर कॉलेज में पहुंचकर साफ-सफाई, लाइट सही नहीं रहने पर उसे सही करने का निर्देश दिया। जबकि टाउन इंटर कॉलेज में पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर निर्देशित किया। संतणीनाथ राजकीय पीजी कॉलेज में बाउंड्री वाल को सही करने के निर्देश दिए। जबकि परीक्षा के दौरान टाउन इंटर कॉलेज में 480 परीक्षार्थी, संतगणीनत राजकीय पीजी कॉलेज में 480 एवं नेशनल इंटर कॉलेज में 384 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।...