सिमडेगा, अक्टूबर 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। प्रौढ़ शिक्षा की मिसाल अब जिले के कोने-कोने तक पहुँच चुकी है। पिछले तीन वर्षों से सिमडेगा के समर्पित शिक्षक राज आनन्द सिन्हा शिक्षा की अलख एक विशेष तरीके से जगा रहे हैं। उनके इस प्रयास से गाँव-देहात की अनेक महिलाएँ, जिन्होंने वर्षों पहले पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी, अब दोबारा शिक्षा की राह पर लौट आई हैं। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय के तत्वावधान में इन महिलाओं को शिक्षा दी जा रही है। इन सहिया साथियों ने परिश्रम और लगन से पढ़ाई कर अपनी नई पहचान बनाई है। अब अक्टूबर 2025 में इनकी परीक्षा आयोजित होने वाली है। परीक्षा की तैयारी को लेकर शिक्षक राज आनन्द सिन्हा ने सभी छात्राओं को प्रवेश पत्र वितरित किए और परीक्षा से संबंधित उचित दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी को मेहनत और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा द...