रिषिकेष, मई 17 -- एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने श्रीदेव सुमन विवि प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन पत्र नहीं भरने पर परीक्षार्थियों को बाहर निकाले जाने को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने विवि पोर्टल को जल्द खोलने की मांग की। शनिवार को श्रीदेव सुमन विवि परिसार ऋषिकेश में एनएसयूआई से जुड़े छात्र नेताओं ने निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा। निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि कॉलेज परिसर में कई छात्र छात्राओं द्वारा परीक्षा के लिए अभी तक फॉर्म नही भरा गया और बावजूद इसके विवि द्वारा परीक्षा प्रारंभ की गई। परीक्षा फॉर्म न भरने की वजह से छात्र छात्राओं को परीक्षा से बाहर कर दिया गया। कहा कि परीक्षा आवेदन की तिथि 10 मई रखी गई थी। विवि के पोर्टल पर तकनीकी खरीबी के चलते बहुत से छात्रों का आवेदन नहीं हो ...