हाथरस, सितम्बर 15 -- माँ रामवती महाविद्यालय लहरा हाथरस एवम दा कैम्ब्रिज इण्टर नेशनल स्कूल द्वारा स्व रामवीर उपाध्याय की पुण्य स्मृति में मेंधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन मेला श्री दाऊजी महाराज के मेला पंडाल में संपन्न हुआ। सम्मान समारोह के लिए मेधावियों का चयन सामान्य अध्ययन परीक्षा के माध्यम से किया गया है। सीनियर वर्ग व जूनियर वर्ग की परीक्षा मां रामवती महाविद्यालय लहरा हाथरस एवम मेंड़ू रोड स्थित दा कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई । जिसमें लगभग 3700 परीक्षार्थियों ने प्रतिभागिता किया।उक्त दोनों परीक्षाओं में से 914 सफल छात्र छात्राओं को मेला श्री दाऊजी महाराज के पंडाल में सम्मानित किया गया। साइकिल से पुरुस्कृत सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर मृदुल कटारा तथा जूनियर वर्ग में प्रबल प्रताप सिंह,पहलाद कुशवाह और कुशाग्र गौर ...