नैनीताल, जून 18 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर में परीक्षा समाप्त होने के 15 दिनों के भीतर छात्रों को पुस्तकें जमा करनी होंगी। पुस्तकें समय के जमा न करने पर छात्रों से प्रति पुस्तक 150 रुपये विलंब शुल्क के साथ पुस्तकें जमा की जाएंगी। पुस्तकालय प्रभारी प्रो़ नीलू लोधियाल ने बताया कि सभी छात्रों को व्हाट्सप ग्रुप और अन्य माध्यमों से पुस्तकें जमा करने के लिए नोटिस भेज दिया गया है। जो भी छात्र परीक्षा समाप्त होने के 15 दिन के भीतर पुस्तकालय से ली गई पुस्तकें जमा नहीं करेंगे, उनको समय सीमा के बाद पुस्तकें जमा करने पर प्रति पुस्तक 150रुपये विलंब शुल्क देना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...