मुरादाबाद, दिसम्बर 7 -- शहर में रविवार को दूसरे दिन एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी अपने-अपने घरों को लौटने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे की वजह से एक दिसंबर से दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों के फेरे भी घटा दिए गए हैं। ऐसे में बाहर से आए अभ्यर्थियों के पास घर लौटने के लिए सीमित विकल्प ही मौजूद रहे। परीक्षा के कारण यात्रियों की संख्या अधिक होने से उपलब्ध ट्रेनें भी पूरी तरह फुल रहीं। कई अभ्यर्थियों को घंटों स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा। बरेली से आए अभ्यर्थी यश ने बताया कि वह काफी देर से स्टेशन पर बैठे हैं। जो ट्रेन मिल रही है। उनमें भीड़ अधिक है। वहीं राहुल ने बताया कि कई ट्रेन रद्द हैं। परीक्षा के लिए को...