मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में सोमवार को छात्र संवाद का आयोजन किया गया। संवाद में प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय और परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने छात्रों की समस्याएं जानी। छात्र संवाद में आरएन कॉलेज की सृष्टि सिंह ने कहा कि वह स्नातक सत्र 2023-27 की छात्रा है और पहले सेमेस्टर में परीक्षा देने के बाद भी उसके अंकपत्र पर प्रैक्टिकल के अंक नहीं चढ़े हैं। इसपर परीक्षा नियंत्रक ने आरएन कॉलेज के प्राचार्य से बात की और इसे ठीक करने को कहा। उन्होंने आईटी सेल के अमन राज को भी छात्रा के रिजल्ट को ठीक कर सही अंकपत्र देने को कहा। आरबीबीएम कॉलेज की नेहा जायसवाल ने कहा कि वह शैक्षिक सत्र 2021-24 की छात्रा है। उसके पार्ट थ्री के अंकपत्र पर पार्ट वन का नंबर नहीं चढ़ा है। परीक्षा नियंत्रक ने तुरंत कार्रवाई का निर्द...