प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा रविवार को समाप्त होने के बाद शाम पांच बजे से सात बजे तक सिविल लाइंस बस अड्डा और रेलवे स्टेशनों पर अभ्यर्थियों की भीड़ पहुंची। सिविल लाइंस बस अड्डे पर डेढ़ घंटे तक भारी भीड़ रही। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (सिविल लाइंस) जयकरन ने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई थी। बनारस, जौनपुर, फतेहपुर और कानपुर रूट पर लगभग 110 अतिरिक्त फेरों का संचालन किया गया। पूरे प्रयागराज परिक्षेत्र में कुल 640 बसें चलाई गईं। वहीं प्रयागराज जंक्शन पर सुरक्षा और सुविधा के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती गई। मंडल परिचालन प्रबंधक अमित सिंह ने बताया कि रेलवे ने इमरजेंसी प्लान तैयार किया था, हालांकि उसकी जरूरत नहीं पड़ी। शाम को कानपुर इंटरसिटी, लिच्छवी और संगम एक्सप्रेस में थोड़ी भीड़ नजर आई। प्रयागरा...